मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- क्षेत्र के बालापुर, राईभूड़, दौलतपुर तिगरी और गक्खरपुर में गंगा तीरे मेले लगने शुरू हो गए हैं। एक दिन पहले ही भारी भीड़ पहुंच गई है,दुकान सज गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सभी थाना अध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए हैं कि महिला और बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि मानते हुए मेले में लाठी चार्ज बिल्कुल ना किया जाए क्योंकि भगदड़ मच जाने पर अधिक जनहानि होती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ पुलिस कर्मी रील बनाने लगते हैं ऐसा बिल्कुल न होने पाए। मेला में प्रकाश की व्यवस्था एक दिन पहले ही कर ली जाए ताकि कोई घटना न होने पाए। ट्रैफिक का खास ध्यान रखा जाए। खनन के वाहन रोक दिए जाएं और खनन बिल्कुल न होने पाए। कप्तान का आदेश मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और थाना अध्यक्षों ने मौके पर पहुंच कर मेलों का निरीक्षण करते हुए प्...