बिजनौर, नवम्बर 4 -- विदुर कुटी गंगा स्नान मेले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने कैंप शिविर का उद्घाटन किया। कैंप में किसानों की समस्याओं को लेकर मंथन होगा और समस्याओं पर विचार होगा। सोमवार को जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने गंगा स्नान मेले में कैंप का उद्घाटन किया। भाकियू के पदाधिकारियों ने बताया कि कैंप में संगठन को मजबूत करने के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी। शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी खाने की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान, युवा जिला अध्यक्ष मनप्रीत सिंह, कोमन सिंह, दिनेश कुमार, अमरपाल सिंह, अरुण, विनीत चौधरी, कपिल चौधरी, रजनीश अहलावत, मोंटी ,बूटा सिंह आदि किसान मौजूद रहे ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...