अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा, संवाददाता। तिगरी गंगा मेला संपन्न होते ही किसान गेहूं की बुआई की तैयारी में जुट गए हैं। मौसम और तापमान भी गेहूं की बुआई के उपयुक्त हो गया है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक गेहूं बुआई चलेगी। किसान खाद-बीज के बंदोबस्त करने में जुटे हैं। क्षेत्र के किसान गेहूं की बुआई के लिए खेतों की पलावा कर गंगा स्नान मेले में गए थे। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान के साथ गंगा मेला संपन्न हो गया। किसान गंगा मेले से लौट आए हैं, खेती-बाड़ी में जुट गए हैं। शुगर मिलों पर गन्ना डालकर गेहूं की बुआई के लिए खेतों को खाली करेंगे। जिले में गेहूं की अगेती बुआई का कार्य शुरू हो गया है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक गेहूं की बुआई की जाती है। 135 से 140 दिन में पकने के बाद अप्रैल से मई तक गेहूं की कटाई की जाएगी। गेहूं की बुआई को लेकर कृषि व...