बागपत, मई 11 -- मेरठ के रोहटा बाईपास पर शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में बागपत निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला, तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन सूचना मिलते ही मेरठ के लिए रवाना हो गए। वहीं, एक अन्य सड़क हादसे में धौलडी निवासी ट्रेक्टर मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बागपत शहर के देशराज मोहल्ले में रहने वाले सागर चौहान, विकास आदि ने बताया कि सोनू उर्फ सोना, दिनेश, हिमांशु, भारत, सोनू, बंटी हरियाणा के कुंडली में स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। ये सभी बाइकों पर सवार होकर रोजाना फैक्ट्री के लिए आवागमन करते थे। बताया कि शुक्रवार रात कुंडली की फैक्ट्री में पहुंचे, तो फैक्टरी बंद मिली।...