मुजफ्फर नगर, जून 4 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ में आयोजित होने वाले ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुजन परिवार सहित ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों से शुकतीर्थ पहुंचे। इस दौरान चहुंओर हर हर गंगे की गूंज रही। उधर डीएम व एसएसपी ने तीर्थनगरी पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारी गंगा घाट पर पहुंचकर सफाई अभियान में भी शामिल हुए। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में गुरुवार की सुबह गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान पूजा अर्चना पुण्य के भागी बनेंगे। साथ ही प्रसिद्ध शुकदेव आश्रम में स्थित मंदिर, हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, मां बगलामुखी आदि मंदिरों में पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लेंगे। उधर शुकतीर्थ में मेले के दूसरे दिन काफी भीड़ लगी रही। इसके अलावा ...