पीलीभीत, नवम्बर 5 -- बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शारदा नदी के धनाराघाट पर विशाल मेला लगेगा। हजारों श्रद्धालु नदी में स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न होंगे। धनाराघाट पर मेले की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मंगलवार देर शाम एसडीएम अजीत प्रताप सिंह धनाराघाट पर पहुंचे। उन्होंने मेले की तैयारियां देखी और आवश्यक निर्देश दिए। मेला को लेकर वहां पर लाइटों की भी व्यवस्था कराकर झंडी को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...