फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 7 -- फर्रुखाबाद । पांचाल घाट स्थित गंगा नदी में स्नान करने के लिए शुक्रवार को आस्था बानो का जनसैलाव उमड़ा । हर हर गंगे के पूरे दिन उद्घोष गूंजते रहे । श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान पुण्य बांटा । सुरक्षा के लिए गंगा घाटों पर पुलिस की चौकसी रही । इस समय गंगा नदी में पानी गहरा है । ऐसे में गहरे पानी को देखते हुए गंगापुत्रों ने भी गंगा स्नान को पहुंचे लोगों को समझाया । यहां पर सुरक्षा के लिए निशान भी लगाए गए थे । लोगों को बराबर गहरे पानी को लेकर गंगा पुत्र समझते रहे । हरदोई, शाहजहांपुर, मैनपुरी, एटा ,इटावा से श्रद्धालु बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने के लिए पांचाल घाट पर पहुंचे । श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते गंगा घाट पर चारों ओर धार्मिक छटा िबखरी रही। मौसम काफी तीखा था ऐसे में भक्तों को दिक्कत हुई। लेकिन इसके बाद भी ब...