हाथरस, जून 11 -- - हादसे की सूचना के बाद जिला अस्पताल परिसर में घायलों के परिजनों की लगी भीड़ हाथरस। शहर के मोहल्ला विष्णुपुरी-खंदारी गढ़ी निवासी लोग मैक्स में सवार हो गंगा स्नान को जा रहे थे। इसी दौरान देररात को अलीगढ़ रोड स्थित गांव बरसै के निकट ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में मैक्स अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सासनी और फिर जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल परिसर में घायलों के परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी-खंदारी गढ़ी निवासी महिला-पुरुष अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए राजघाट जा रहे थे। वह रात को करीब साढ़े नौ बजे घर से गंगा जी जाने के लिए निकले। इसी दौरान आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर कोतवाली सासनी क...