बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 509 पर गांव नारायणपुर के समीप शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गंगा स्नान के लिए जा रहे ऑटो में तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि परिवार के सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। अलीगढ़ के गांव नगला किला रामगढ़ थाना क्वार्सी निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू ऑटो से अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहा था। नेशनल हाइवे 509 पर गांव नारायणपुर के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो सड़क किनारे पलट गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी दानपुर भेजा। जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र 30 वर्ष ...