बदायूं, फरवरी 12 -- बदायूं/उझानी, हिटी। माघी पूर्णिमा के स्नान को कछला की ओर जाते समय तीन अलग अलग हादसों में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसों में 12 लोग घायल हुये। जिन्हें सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। मरने वालों एक एक व्यक्ति बरेली जिले का तो दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी। माघी पूर्णिमा पर कछला में भागीरथ घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस मौके पर कछला जाने वालों की भारी भीड़ है। इसी बीच सहसवान से उझानी की ओर आ रहा श्रद्धालुओं से भरा ऑटो मुजरिया इलाके में वसावनपनुर के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे ऑटो में सवार एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में ऑटो सवार दो लोग घायल हो गये। इधर, मथुरा-बरेली हाइवे पर बुटला बोर्ड के समीप हाइवे पर अ...