आगरा, जून 2 -- तीर्थ नगरी के पंचकोसी परिक्रमा और गंगा घाटों तक पड़ने वाले गांव और नगर पालिका परिषद सोरों क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। सोरों में लहर गंगा घाट तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह आवाज आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज में ग्रामीणों ने उठाई थी। तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवाज उठने के बाद लोक निर्माण विभाग में लहर में सड़क निर्माण कार्य योजना तैयार कर भेजी थी। इस योजना के लिए शासन से बजट की स्थिति हो गई। जिस पर लोक निर्माण विभाग में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया की सड़क का कार्य शुरू कर दिया जाए जल्द ही करीब 8 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा। इससे गंगा ...