अमरोहा, मई 28 -- गंगा स्नान कर वापस लौटते वक्त हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के थाना क्षेत्र के गांव सुजमना निवासी शीलू अपनी 40 वर्षीय पत्नी विमला के साथ बाइक पर सवार होकर गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरी में गंगा स्नान के लिए गया था। वहां से वापस लौटते वक्त बिजनौर स्टेट हाईवे पर गांव जोगीपुरा के पास उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में दंपति समेत दूसरी बाइक पर सवार बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर निवासी राहुल भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए मंडी धनौरा सीएचसी पर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद विमला को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर र...