हापुड़, अगस्त 26 -- ब्रजघाट पहुंचे एक व्यक्ति की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। हापुड़ देहात के स्वर्ग आश्रम रोड निवासी 59 वर्षीय जगदीश प्रसाद मंगलवार सुबह गंगा तट पर पहुंचे थे। आसपास में मौजूद लोगों के अनुसार जैसे ही वह स्नान के लिए डुबकी लगाने की तैयारी कर रहे थे, अचानक गिर पड़े। आसपास मौजूद लोग उन्हें तुरंत चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि जगदीश प्रसाद लंबे समय से बीमार चल रहे थे और नियमित रूप से दवाइयां ले रहे थे। उनका कहना है कि बीमारी के चलते ही अचानक तबीयत बिगड़ने से यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर गंगा तट पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए। जगदीश प्रसाद स्नान के लिए अकेले ही ब्रजघाट आए थे...