मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में कार्तिक गंगा स्नान मेले का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ से हुआ। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज और जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने यज्ञ की पूर्णाहुति की। यज्ञ ब्रह्म आचार्य जीसी उप्रेती, आचार्य अरुण, आचार्य प्रदीप, कथा व्यास अचल कृष्ण शास्त्री रहे। स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि मेलों से भारतीय संस्कृति पुष्ट और समृध्द होती है। मेले हमारी अमूल्य विरासत हैं। गंगा भारत की आत्मा तथा जन जन की आस्था का प्रतीक है। गंगा जीवन दायिनी और मोक्ष दायिनी है। गंगा का जल अमृत है। गंगा से हमारे प्राण जुड़े हैं, जीवन और मृत्यु जुड़ी हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने कहा कि वीतराग स्वामी कल्याणदेव ने तीर्थ में गंगा स्नान मेले का शुभारम्भ कर सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ाया था...