लखीसराय, जून 2 -- बड़हिया, एक संवाददाता। बड़हिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद स्थित गंगा नदी के कॉलेज घाट पर रविवार की सुबह हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान नवादा जिला के वारसलीगंज थानाक्षेत्र स्थित गोड़पर गांव निवासी स्व बालेश्वर महतो के 45 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र प्रसाद के रूप में हुई। जानकारी अनुसार मृतक सत्येंद्र प्रसाद के बड़े पुत्र की शादी आगामी 7 जून को होना निर्धारित था। इसको लेकर हर आवश्यक तैयारियां की जा रही थी। निर्धारित मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले छह की संख्या में परिवार के महिला व पुरुष सदस्य गंगा स्नान करने बड़हिया के कॉलेज गंगा घाट पहुंचे थे। जिसमें मृतक की पत्नी मंजू देवी समेत अन्य लोग शामिल थे। गंगा स्नान के दौरान तैराकी करने के क्रम में व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों और पीड़ित के स्वजनों...