हरिद्वार, जुलाई 28 -- - रैन बसेरे के पास मां दूध पिला रही थी, पिता सामान लेने में हुए व्यस्त हरिद्वार, संवाददाता। गंगा स्नान के दौरान हाथी पुल के पास रैन बसेरे के निकट पांच साल की मासूम बच्ची लापता हो गई। अचानक बच्ची के गायब होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गांव पंडरी हलवा निवासी कल्लू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रविवार सुबह हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आया था। सुबह करीब 10 बजे वह हाथी पुल के नीचे स्थित रैन बसेरे के पास रुका था। कल्लू की पत्नी उसी दौरान अपने छोटे बच्चे को दूध पिला रही थी, जबकि कल्लू कुछ सामान लेने के लिए पास की दुकान पर चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...