संवाददाता, मई 19 -- यूपी के बदायूं के उझानी क्षेत्र में सोमवार को गंगा स्नान के दौरान 6 लोग नदी में डूबने लगे। गोताखोरों ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी और चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए 4 लोगों सही सलामत बचा लिया। जबकि 2 लोग अब भी लापता हैं। गोताखोरों की टीम दोनों लापता लोगों की तलाश में जुटी है। ये लोग राजस्थान से अपने रिश्तेदार की अस्थियों के विसर्जन के लिए आए हुए थे। नदी में डूबने से बचाई गई महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिले से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर ये लोग अपने रिश्तेदार की अस्थि विसर्जन के लिए आए थे। इनमें कुल करीब 35 स्त्री-पुरुष शामिल थे। राजस्थान के भरतपुर के चिप्साना थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव के ...