लखीसराय, सितम्बर 19 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित गंगा कॉलेज घाट पर बुधवार को स्नान करने पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगेर जिला के संदलपुर निवासी दयानंद प्रसाद गुप्ता के 28 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई। कुंदन बड़हिया विद्युत सब स्टेशन में स्विच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) के पद पर कार्यरत थे। जानकारी अनुसार विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कुंदन अपने दो साथियों के साथ गंगा स्नान करने आए थे। घाट पर उनके साथी कुछ सामान खरीद रहे थे, जबकि कुंदन अकेले ही स्नान करने नदी में उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गहरे पानी में उतरने के करीब डेढ़ मिनट बाद ही वे अचानक डूबने लगे और पलक झपकते ही जल धाराओं में बन रहे भंवर के बीच समाकर लापता हो गए। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग, विद्युत विभाग के कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकार...