हापुड़, मई 12 -- परिजनों के साथ बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने आया दिल्ली का युवक तेज बहाव के साथ गंगा के गहरे पानी में पहुंचकर डूब गया, जिसकी खबर मिलते ही पुलिस द्वारा लगाए गए गोताखोर और नाविकों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया। दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र की ब्रह्मपुरी कालानी में रहने वाला करीब 32 वर्षीय अंकित कुमार जैन सोमवार की सुबह बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ब्रजघाट तीर्थनगरी में आया था। जहां गंगा स्नान करने के दौरान तेज बहाव के साथ वह गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा। आसपास में स्नान कर रहे परिजन और अन्य श्रद्धालुओं ने अंकित को डूबता देख शोर मचा दिया। जिस पर गोताखोरों के साथ ही नाव चलाने वाले मल्लाहों ने गंगा में छलांग लगा दी। कुछ ही पलों के भीतर अंकित तेज बहाव के साथ गहरे पानी में डूब कर आंखों से...