संभल, जुलाई 18 -- हरिद्वार के हरकी पौड़ी में मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान जुनावई क्षेत्र का एक युवक तेज बहाव में बह गया। युवक का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। स्थानीय पुलिस, गोताखोर दल और एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जुटी है। संभल जनपद के थाना जुनावई क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी रोहित कुमार (18 वर्ष) अपने तीन साथियों के साथ गंगा जल भरने हरिद्वार आया था। मंगलवार को स्नान करते समय गंगा का बहाव तेज होने के कारण रोहित कुमार, पुत्र गुलेन्दर सिंह, नदी की धारा में बह गया। साथ में मौजूद उसके मित्र मेघराज, इन्द्र पाल और वीरेश ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक रोहित गंगा की गहराई में समा चुका था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, गोताखोर दल और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन गुरुवार दोपहर तक रोहित का कोई स...