कन्नौज, फरवरी 13 -- कन्नौज। मेहंदीघाट पर माघ पूर्णिमा को लेकर स्नान करने पहुंची सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन निवासी छाया पुत्री गोविंद गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चली गई। इस दौरान वह गंगा के बहाव में डूबने लगी। वहां मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने उसे निकाल लिया। वहीं दुर्जनापुर घाट पर उदैतापुर निवासी दुर्गेश नंदनी स्नान करने के दौरान गहरे पानी पहुंच गईं और डूबने लगी। तभी वहीं स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने उसे किसी तरह बाहर निकाल लिया। इसी तरह उदयपुर की रहने वाल पुष्पा देवी स्नान करते समय अचानक गश खाकर गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...