बेगुसराय, अप्रैल 17 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगा नदी में मुंडन संस्कार में शामिल होने आए दो छात्रों के डूबने के बाद गुरुवार को एसडीआरएफ टीम के जवानों ने दूसरे छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी उमेश साह के 17 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार का शव भी नदी से बरामद कर लिया है। चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर की टीम के द्वारा लगातार प्रयास के बाद सिमरिया घाट के समीप से ही घटना के दूसरे दिन गुरुवार को धर्मेंद्र का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। विदित हो कि बुधवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने आए तीन छात्र गंगा स्नान के दौरान डूब गए थे। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया जबकि दो छात्र डूब गए थे। उनमें से एक युवक लाखो चक्की टोला...