बदायूं, जुलाई 13 -- फ्लड पीएसी और गोताखोरों ने देर शाम तक चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीएम सदर मोहित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर दिए निर्देश कछला, संवाददाता। रविवार को कछला गंगाघाट पर गंगा स्नान के दौरान एक वृद्ध के डूब जाने से हड़कंप मच गया। थाना वजीरगंज के गांव बघौली के रहने वाले 60 वर्षीय जसवीर सिंह अपनी 70 वर्षीय बहन और 20 वर्षीय पुत्र के साथ गंगा स्नान करने आए थे। स्नान के दौरान अचानक तेज बहाव में जसवीर सिंह डूब गए। बहन के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद फ्लड पीएसी और गोताखोरों की टीम ने मोटर बोट की मदद से देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन वृद्ध का कोई सुराग नहीं लग सका। डूबने की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मोहित कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत की और गोताखोरों को सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसडीएम मोहित कुमार न...