कटिहार, अप्रैल 25 -- मनिहारी नि स नगर के सिग्नल टोला के पास गंगा स्नान के दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची नदी में लापता हो गई है। जिसकी तलाश में स्थानीय लोगों के साथ गोताखोर की टीम जुटी हुई है। सामाज सेवी करण मानस ने बताया कि गुरूवार की दोपहर बाद किशोरी सगुनी कुमारी कुछ बच्चों के साथ नदी किनारे स्नान करने चली गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में लापता हो गई है। बच्चों के शोर शराबे पर आसपास के लोग जुट गए तथा नदी से किशोरी को निकालने का प्रयास में करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही सीओ निहारिका सिग्नल टोला के पास गंगा किनारे पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी लिया। सीओ ने बताया कि लापता बच्ची का नदी में तलाशी के लिए गोताखोर को लगाया गया है। सीओ ने नदी किनारे बसे लोगों से अपील करते हुए कहा की छोटे बच्चों को नदी किनारे ना जाने दें। उन्होंने यह भी कहा क...