रामपुर, नवम्बर 5 -- गंगा स्नान पर्व को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंगा घाट पर तैनात गोताखोरों को सूक्ष्म जलपान कराकर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ने गोताखोरों को विशेष रूप से गहराई वाले स्थलों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं से सहयोग बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...