रामपुर, नवम्बर 6 -- उत्तराखंड राज्य के काशीपुर क्षेत्रांतर्गत मानकी घाट पर गंगा स्नान का मेला देखकर लौट रहे चार युवक उस समय गंभीर रुप से घायल हो गए जब उनकी कार हाथी कुंडा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खड्ड में पलट गई। घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में चारों घायलों को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। बुधवार को चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता निवासी करन मौर्य, सचिन दिवाकर, विशाल व मोतीपुरा गांव निवासी आकाश कार से मानकी घाट मेला देखने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोसी नदी किनारे लगे गंगा स्नान मेले का आनंद लिया। मेला देखकर चारों युवक वापस घर लौट रहे थे कि अचानक ग्राम हाथी कुंडा मोड़ के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे गहरे खड्...