संभल, नवम्बर 6 -- नखासा थाना क्षेत्र में हसनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने एक घायल की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी निखिल गुप्ता अपने दोस्त हातिम सराय निवासी प्रतीक, राहुल, सचिन और हल्लू सराय निवासी ललित ठाकुर के साथ ब्रजघाट गंगा में स्नान कर लौट रहे थे। वापस लौटते समय बुधवार को कुरकावली गांव के अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने ललित ठाकुर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। वहीं अन्य घा...