काशीपुर, नवम्बर 5 -- बाजपुर। बुधवार को कोसी नदी के मानकी घाट पर गंगा स्नान का मेला देखकर लौट रहे दो युवक उस समय घायल हो गए जब उनकी कार हाथी कुंडा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। रामपुर के बिजारखाता निवासी आकाश मौर्य और विशाल कार से मानकी घाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने कोसी नदी किनारे लगे गंगा स्नान मेले का आनंद लिया। मेला देखकर दोनों वापस घर लौट रहे थे कि अचानक ग्राम हाथी कुंडा मोड़ के पास उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला और निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...