अमरोहा, जून 5 -- गंगा स्नान करके लौट रहे बाइक सवार दो श्रद्धालु हादसे में घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। संभल के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी महेंद्र सिंह व संजय गुरुवार सुबह ज्येष्ठ दशहरा पर बृजघाट में गंगा स्नान करने आए थे। वापस लौटते समय नेशनल हाईवे पर गांव शहवाजपुर डोर के पास पीछे से आई तेज गति कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र व संजय घायल हो गए। आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर उनके परिजन भी पहुंच गए। वहीं संजय की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने क...