आरा, जनवरी 14 -- -शाहपुर थाना क्षेत्र के रामडिहरा गांव के समीप बुधवार की दोपहर हादसा -तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीनों दोस्तों को मार दी ठोकर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रामडिहरा गांव के समीप बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंगा स्नान कर लौटने के दौरान तीनों दोस्तों को किसी तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी थी। घायलों में दो की स्थिति काफी गंभीर बनी है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। तीसरे का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।‌घायलों में रामडिहरा गांव निवासी स्व. रामकुमार प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र टूटू कुमार, श्रीकांत यादव का 18 वर्षीय पुत्र छोटे यादव और संजय यादव का 20 वर्षीय पुत्र सत्यम यादव शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि तीनों मंगलवार की दोपहर बहोरनपु...