छपरा, नवम्बर 5 -- दर्दनाक हादसा मृत उपमुखिया भेल्दी थाने के नारायणपुर गांव की थी मृतका की मौत के बाद परिजनों मे मची चीख-पुकार 34- भेल्दी थाने नारायणपुर गांव की उपमुखिया के मौत के बाद बुधवार को दरवाजे पर जुटी भीड़ भेल्दी, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आमी से गंगा स्नान कर बाइक से अपने घर लौट रही परसा प्रखण्ड के पचरूखी पंचायत की उपमुखिया की सड़क हादसे में बुधवार को मौत हो गई। मृतका सरिता देवी(66) भेल्दी थाने ने नारायणपुर गांव के कृष्णा सिंह की पत्नी बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के नारायणपुर गांव के कृष्णा सिंह बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ गंगा स्नान करने के लिए आमी गए हुए थे।गंगा स्नान करने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।भेल्दी-मटिहान सड़क के बीच भगवानपुर के समीप बाइक का...