पटना, नवम्बर 6 -- गांधी घाट पर बुधवार को गंगा स्नान कर रही महिलाओं का वीडियो बना रहे एक युवक की लोगों ने पकड़ जमकर पिटाई की। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपित युवक को पीरबहोर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। थानेदार ने बताया कि युवक को हिरासत में रखा गया है और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। फिलहाल किसी भी महिला या व्यक्ति ने लिखित शिकायत नहीं की है। मोबाइल की जांच कि जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने वीडियो बनाया था या नहीं और उसका उपयोग कहां किया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...