देहरादून, सितम्बर 22 -- नवरात्रि के पावन अवसर पर देव डोलियों को गंगा स्नान करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सोमवार को पर्वतीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में देव डोलिया ऋषिकेश पहुंची। यहां पहुंचकर देव डोलियों ने गंगा स्नान किया। ढोल -दमाऊ की धुनों के बीच देव डोलियों का यश देखते ही बनता था। इस दौरान लोगों ने देव डोलियों का आशीर्वाद भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...