हापुड़, जुलाई 11 -- नेशनल हाईवे 09 पर स्थित टोल प्लाजा पर फास्टैग से पैसे कटने के बाद भी कार को नहीं निकाला। जिसकी शिकायत करने पर टोल कर्मियों ने कार चालक समेत उसके परिवार से मारपीट की। पूरा मामला टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस संबंधित मामले में जांच कर रही है। नोएडा निवासी आदेश त्यागी ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 10 जुलाई को गुरू पूर्णिमा पर्व पर परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए ब्रजघाट आ रहे थे। जैसे ही कार ब्रजघाट टोल प्लाजा पर पहुंची तो कार पर लगे फास्टैग में पैसा न होने के कारण कार रूक गई। इसी दौरान कार सवार ने अपने फास्टैग को रिचार्ज कर लिया और टोल फीस चुका दी। उसके बाद भी टोल कर्मियों ने कार को आगे नहीं निकाला। जिसकी शिकायत करने पर टोल बूथ पर तैनात कर्मियों ने कार चालक समेत उसके परिवार से मार...