गंगापार, अगस्त 8 -- इलाके के बिगहिया गांव के समीप शुक्रवार सुबह गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की खोज की परंतु ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे ट्रक की खोजबीन कर रही है। सोरांव थाना क्षेत्र के नरी गांव निवासी 22 वर्षीय पवन पांडेय पुत्र स्व कृपाशंकर पांडेय पड़िला स्थित पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह दोस्त 19 वर्षीय सौरभ यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी रैदेपुर के साथ गंगा स्नान करने फाफामऊ के लिए निकले थे। सुबह बारिश हो रही थी सौरभ और पवन दोनों एक बाइक पर सवा...