मैनपुरी, जून 5 -- दशहरा के पर्व पर गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद जा रहीं मैनपुरी निवासी सास-बहू की सड़क हादसे में मौत हो गई। फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार की तड़के सुबह ऑटो में कार ने टक्कर मारी। घटना में परिवार के ही पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फर्रुखाबाद में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौथियाना देवी रोड निवासी 55 वर्षीय मिथलेश कुमारी पत्नी बचान सिंह अपनी पुत्रवधू 30 वर्षीय गीता देवी पत्नी विपिन कुमार सहित परिवार के ही आधा दर्जन लोगों के साथ ऑटो में सवार होकर फर्रुखाबाद गंगा स्नान करने जा रही। गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में ऑटो में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से मिथलेश...