बदायूं, फरवरी 14 -- माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आया युवक लापता हो गया। जिसके कपड़े गंगा किनारे श्मशान घाट के पास मिलने से गंगा में डूबने की आशंका व्यक्त जताई जा रही है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। गोताखोरों की भी मदद ली गई है। दूसरे दिन तक कोई पता नहीं चला है। बदायूं के खेडा नवादा निवासी 20 वर्षीय राधेश्याम पुत्र ओमकार बुधवार को कछला माघ पूर्णिमा स्नान करने कछला गंगा घाट पर आया था। देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजनों फोन से संपर्क करने का प्रयास किया। फोन बंद आने पर कछला घाट आकर तलाश करते रहे। सुबह के समय पुलिस को लापता हो जाने की सूचना दी। तलाश के दौरान कछला श्मशान घाट के समीप लापता युवक के कपड़े मिलने से गंगा में डूबने आशंका जताई। पुलिस ने गोताखोरों की टीम को गंगा में तलाश करने को लगाया है। परिजन अनहोनी क...