बदायूं, अप्रैल 28 -- उझानी, संवाददाता। वैशाख की अमावस्या पर कछला गंगा घाट पर परिवार के साथ राजस्थान से गंगा स्नान करने आई नौ साल की बच्ची डूब गई। बच्ची के डूबने की जानकारी मिलते ही गोताखोर व पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया लेकिनि देर शाम तक बच्ची का कोई पता नहीं चला। गोताखोर लगातार तलाश में जुटे रहे। वहीं बच्ची के डूबने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला उझानी कोतवाली के कछला गंगा घाट का है। यहां राजस्थान के धौलपुर जिले के थाना कस्बा मनिया के रहने वाले भूरे शर्मा परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए रविवार को वैशाखी अमावस्या के अवसर पर आए थे। इसी दौरान उनकी नौ साल की बेटी परी शर्मा परिवार के साथ गंगा स्नान कर रही थी। तभी पुल के पास गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूब गई। जब तक परिवार के लोगों ने शोर मचाया, तब तक परी डूबकर काफी दूर ...