बदायूं, मई 19 -- बदायूं/उझानी, हिटी। राजस्थान के भरतपुर जिले से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर अस्थि विसर्जन को आए एक युवती सहित छह लोग गंगा स्नान करते समय लोग डूब गए। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने चार को बचा लिया। गंगा में दो की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है। बचाई गई युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उझानी सीएचसी में उपचार को भर्ती कराया गया है। सोमवार की सुबह 10 बजे राजस्थान के भरतपुर जनपद के थाना चिप्साना के गांव पीरनगर निवासी 35 महिला पुरुष कछला घाट पर अपने रिश्तेदार की अस्थि विसर्जन को ट्रैक्टर ट्राली से कछला आये थे। अस्थि विर्जन के बाद सभी लोग उस पार कासगंज की साइड गंगा स्नान कर रहे थे। इसी बीच युवती सहित छह लोग गहरे पानी में समा गये। छह लोगों के डूबने पर घाट पर चीखपुकार मच गई। चीखपुकार सुनकर यहां मौजूद गोताखोरों व नाविकों ने ...