संभल, जून 7 -- थाना जुनावई क्षेत्र के सांकरा गंगा घाट पर स्नान करते समय डूबे युवक का शव शुक्रवार शाम को गंगा से बरामद कर लिया गया। युवक की पहचान अलीगढ़ जनपद के अतरौली कस्बा निवासी रवि कुमार उर्फ हिन्दुस्तानी के रूप में हुई है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच है। मां रजनी देवी ने चार साथियों पर हत्या और शव छुपाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। अलीगढ़ जनपद के अतरौली कस्बा निवासी रवि कुमार बीते गुरुवार को अपने चार साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए सांकरा घाट आया था। स्नान के दौरान वह गंगा की धारा में बह गया और लापता हो गया। घटना के बाद उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए जबकि एक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चौकी प्रभारी संदीप कुमार के नेतृत्व में गोताखोरों की मदद से शुक्रवार शाम करीब पांच बजे घटना स्थल स...