फतेहपुर, मई 23 -- फतेहपुर। हुसैनगंज थाना के मातिनपुर में गंगा स्नान करते समय गुरुवार देर शाम दो चचेरे भाई गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। जीवित होने की आशा पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मातिनपुर गांव निवासी 18 वर्षीय मुदस्सिल अहमद अपने चचेरे भाई 17 वर्षीय जमन के साथ देर शाम करीब छह बजे गांव से ही निकली गंगा नदी में स्नान करने गया था। गहरे पानी व तेज बहाव में दोनों डूब गए। आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों व पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस स्थानीय गोताखोरों को बुलवाकर जाल डलवाया और देर शाम सात बजे तक गोताखोर ढूंढने में जुटे रहे। करीब नौ बजे दोनों के शव बरामद हुए। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि दोनो युवकों के शव बरामद हो गए हैं। शवों क...