भदोही, नवम्बर 16 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाना क्षेत्र के भमौरी घाट पर रविवार को गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। 18 वर्षीय अंकुश त्रिपाठी निवासी मेजा जिला प्रयागराज अपनी मौसी माता दुलार पांडेय के घर भमोरी आया था। गंगा स्नान करते गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी। बताया जाता है कि दोपहर में करीब एक बजे वह अपने कुछ परिचितों के साथ गंगा स्नान करने भभोरी घाट पहुंचा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्नान के दौरान वह अचानक फिसल कर गहरे पानी में चला गया। तेज बहाव और गहराई का अनुमान न लगा पाने के कारण अंकुश कुछ ही क्षणों में पानी के भीतर समा गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक ...