भागलपुर, जनवरी 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को श्रद्धा, आस्था और परंपरा के साथ मनाया गया। सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों पर लोगों ने पवित्र स्नान कर दान-पुण्य किया। श्रद्धालुओं ने बूढ़ानाथ स्थित बाबा वृद्धेश्वर नाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, कोतवाली स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर लोगों ने तिल, गुड़, चावल, अन्न और वस्त्र का दान किया। वहीं कई सामाजिक संगठनों की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया और जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया। पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि इसी दिन सूर्य ...