पीलीभीत, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से कल्याणपुर चक्रतीर्थ पहुंचे। यहां पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और शिव मंदिर पर लाइन लगाकर पूजा-अर्चना की। साथ ही हर हर गंगे के जयकारे लगाए। यहां चक्रतीर्थ के बारे में मान्यता है कि इस ताल में चार तीर्थ का जल समावेश किया गया है। शादी के उपरांत मोर सिराने की परंपरा आज भी कायम है। क्षेत्र की जनता अपनी अपनी पुत्रियों की शादी के उपरांत दूल्हे का मौर सिराने की परंपरा सदियों से चली जा रही है। मेले में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल दो इंस्पेक्टर आजाद गार्डन से अधिक सब इंस्पेक्टर महिला पुलिस तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...