संभल, नवम्बर 5 -- संभल। शिवगोरख मंदिर समिति के तत्वावधान में मंगलवार को कैंप कार्यालय पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीकल्कि के शीघ्र प्राकट्य भारत राष्ट्र की समृद्धि व विश्व शान्ति को प्रार्थना की गई। आध्यात्मिक गुरु राधेश्याम श्रीमाली ने कहा की गंगा स्नान ध्यान दान और गुरुदेव श्रीगणेश श्रीलक्ष्मी नारायण मां दुर्गा महादेव श्रीकल्कि मां गंगा की पूजा की जाती है। स्नान ध्यान और दान के इस महापर्व पर देवी देवताओं की पूजा अर्चना करके संध्या काल में दीप, धूप, नवैध फल, फूल, पान, लौंग, सुपारी, इलायची, कमलगट्टे, हल्दी, मिष्ठान आदि से पूजन करना चाहिए। साथ ही दीन दुखियों को दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्य सनातन चेतन दिव्य धर्म के आदि काल से चले आ रहे पर्व महा पर्व वृत त्योहार जयंतीया सब यू ही नहीं है। इनके पीछे बहुत सारी महत्वपूर्ण रहस्यमय...