हाजीपुर, सितम्बर 2 -- गंगा खतरे के लाल निशान से 89 मीटर ऊपर , गंडक नदी में लाल निशान के 59 सेंटीमीटर ऊपर बाल्मिकीनगर बैराज से 03 दिनों में 377.00 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया हाजीपुर। निज संवाददाता गंगा और गंडक नदी का जल स्तर सोमवार को स्थिर रहा । रविवार की शााम गंगा नदी का जल स्तर खतरे के लाल निशान से 89 सेंटीमीटर ऊपर रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान जल स्तर वृद्धि में आंशिक कमी आई। गंगा नदी का जल स्तर गांधी घाट के पास जल स्तर 49.49 मीटर पर रहा । निशान बाढ़ निस्सरण विभाग की ओर से खतरे का लाल निशान 48.60 पर दर्शाया गया है। वहीं गंडक नदी के जल स्तर में भी कई दिनों से लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। गंडक नदी का जल स्तर भी मामूली कमी दर्ज की गई है। हालांकि अभी खतरे के लाल निशान को पार कर 50 सेंटीमीटर ऊपर है। गंडक नदी का जल स्तर सोमवार की शाम ...