आगरा, जुलाई 5 -- नरौरा बैराज से गंगा में छोड़े जा रही पानी में कमी आने के बाद फिलहाल नदी का जलस्तर स्थिर बना हुआ है। बिजनौर बैराज से सुबह छोड़े गए 1.11 लाख क्यूसेक पानी के बाद आगामी 46 घंटे बाद फिर जलस्तर बढ़न की संभावना है। सोरों के लहरा व गंजडुंडवारा के कादरगंज घाटों जलस्तर स्थिर रहने से नदी किनारे गांवों में थोड़ी राहत जरूर है। शुक्रवार की सुबह बिजनौर बैराज से गंगा में एक लाख 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बिजनौर से छोड़ा गया पानी 46 घंटे बाद सोरों के लहरा घाट से बहना शुरू हो जाएगा। सिंचाई विभाग के इंजीनियर गंगा के जलस्तर पर नजर रख रहे हैं। गंगा किनारे 17 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं। जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रभावित गांवों में मदद पहुंचाई जा सके। गंगा किनारे गांवों के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि नरौरा बैराज से नदी में छोड़...