नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव के गंगा घाट पर प्रकृति का अनोखा नजारा दिखा। गंगा से अचानक जल ऊपर की तरफ उठने लगा। गंगा की लहरों से आसमान की तरफ उठ रहा जलस्तंभ बादलों में समा गया। यह प्रक्रिया करीब आधे घंटे तक होती रही। इसी बीच नदी किनारे मौजूद युवाओं ने इस अद्भुत पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बीएचयू के मौसम विशेषज्ञ प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यह पूरी तरह प्राकृतिक घटना है। गंगा के वातावरण में ज्यादा तापमान और हवा के कम दबाव के कारण जलस्तंभ नदी या समुद्र से उठकर बादलों की ओर चला जाता है। ऐसी घटनाएं अक्सर इसी मौसम में होती हैं। इसे सामान्यत: बवंडर जैसी घटना के तौर पर समझा जा सकता है। बवंडर में धूल ऊपर उठती है और जलस्तंभ में नदी या समुद्र से पान...