हाजीपुर, जुलाई 19 -- राघोपुर। संवाद सूत्र प्रखंड के बहरामपुर, जहांगीरपुर, सुकुमारपुर सहित कई कटाव ग्रस्त क्षेत्रों का शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह को पत्र लिखकर कटाव निरोधी कार्य कराने का अनुरोध किया। आनंद प्रकाश ने बताया कि राघोपुर प्रखंड अंतर्गत बहरामपुर,जहांगीरपुर पंचायत के सुकुमारपुर देवचंद, कर्मोंपुर परोहा आदि कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों से कटाव से संबंधित जानकारी ली गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से तेजी से कटाव हो रहा है। अगर कटाव निरोधी कार्य नहीं कराया गया तो कई गांव कटाव की जद में आ जाएगा। कई एकड़ जमीन गंगा में विलीन हो चुकी है। आनंद प्रकाश ने बताया कि बहरामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 एवं 13 पीर मोहम्...