मिर्जापुर, जून 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर की तरफ गंगा के बहाव से हो रहे कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग ने विभिन्न स्थानों पर लगभग दो सौ मीटर घाट की पिचिंग कराने का फैसला किया है। इनमें रैदानी कालोनी स्थित दयानन्द महर्षि स्कूल से मण्डलीय अस्पताल और डीएम बंगला के पास कटान रोकने के लिए करीब दो सौ मीटर लंबा घाट की पिचिंग कराई जाएगी। गंगा घाटों की पिचिंग के लिए शासन से 150 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था मिर्जापुर कैनाल डिविजन को दे दिया गया है। शासन से धन मिलते ही कार्यदायी संस्था रैदानी कालोनी के पास घाट के पिचिंग का कार्य भी शुरु करा दिया है। इसके बाद डीएम के बंगले के पास पिचिंग का कार्य शुरु कराया जाएगा। बारिश के दिनों में गंगा में बाढ़ के दौरान तेज बहाव से नगर की तरफ गंगा घाटों पर कटान तेजी से हो रहा है। स्थिति यह है कि नगर के करीब दो...